इन 10 मामलों में कोई नहीं पाकिस्तान से आगे, चौंकाकर रख देगा हर एक फैक्ट
पाकिस्तान में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियां है. इनमें के2 तो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. जबकि, इसके अलावा इस देश में दुनिया की तीसरी सबेस ऊंची चोटी तिरमिच मीर भी है. वहीं तीन सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं- हिंदूकुश, काराकोरम और हिमालय भी इस देश में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह भी है. इसका नाम ग्वादर बंदरगाह है. पाकिस्तान के साथ-साथ इस बंदरगाह का इस्तेमाल चीन भी करता है.
दुनिया की सबसे ऊंची पक्की सड़क भी पाकिस्तान में है. इस सड़क को चीन-पाकिस्तान मैत्री राजमार्ग या काराकोरम राजमार्ग कहते हैं.
पाकिस्तान का ही ईधी फांउडेशन दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवी एम्बुलेंस सेवा चलाती है.
दुनियाभर में बिकने वाले फुटबॉल के आधे से अधिक का हिस्सा पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार होता है. यही वजह है कि हाथ से सिलाई वाले फुटबॉल के उत्पादक देशों में पाकिस्तान नंबर वन पर है. पिछले दो फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाले आधिकारिक फुटबॉल पाकिस्तान में बनाए गए थे.
पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे ऊंचा पोलो मैदान है. ये पाकिस्तान के शंदूर में स्थित है.
पाकिस्तान दुनिया का इकलौता मुस्लिम देश है जिसके पास परमाणु शक्ति है.
सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का घर भी पाकिस्तान में है.
दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सभ्यता, सिंधु घाटी सभ्यता उस क्षेत्र में विकसित हुई जो आज पाकिस्तान है.
पाकिस्तान का तारबेला बांध दुनिया का सबसे बड़ा मिट्टी से भरा बांध है. इसके अलावा बनावट स्ट्रक्चरल वैल्यूम के हिसाब से भी ये सबसे बड़ा बांध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -