एक्सप्लोरर
पाकिस्तान 2050 में कैसा दिखेगा? AI ने दिखाया भविष्य
पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी और दक्षिण एशिया का एक बड़ा देश है. इसकी सीमा पश्चिम में भारत, उत्तर-पश्चिम में चीन, पूर्व में भारत और दक्षिण में अरब सागर से मिलती है.
![पाकिस्तान, भारत का पड़ोसी और दक्षिण एशिया का एक बड़ा देश है. इसकी सीमा पश्चिम में भारत, उत्तर-पश्चिम में चीन, पूर्व में भारत और दक्षिण में अरब सागर से मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/2ebc02e832dbfa32124169abc809ebe31709629792997617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे देखा जाए तो पाकिस्तान दक्षिण एशिया का एक मजबूत देश है, लेकिन वहां कि आर्थिक स्थिति एकदम बिगड़ी हुई है. यही वजह है कि जब हमने उसकी आर्थिक स्थिति के आधार पर फोटो बनाने को कहा तो उसने कुछ ऐसा दिखाया.
1/6
![आपको बता दें, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अधिकांशत: कृषि और उद्योग पर निर्भर है, और यह एक विकासशील देश है जो उद्यमिता और आर्थिक सुधार की दिशा में कई कदम उठा रहा है. हालांकि, इसके बात भी इसकी स्थिति नहीं सुधर रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/01f59999324b888af13c5906ed0755ec86ff1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अधिकांशत: कृषि और उद्योग पर निर्भर है, और यह एक विकासशील देश है जो उद्यमिता और आर्थिक सुधार की दिशा में कई कदम उठा रहा है. हालांकि, इसके बात भी इसकी स्थिति नहीं सुधर रही.
2/6
![हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह गरीबी के चरम बिंदु पर है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की 40 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/f03241937834c3a8d647639823531394dd537.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह गरीबी के चरम बिंदु पर है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की 40 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है.
3/6
![साल 2022 में 1.25 करोड़ पाकिस्तानी गरीबी रेखा से नीचे चले गए. उनकी स्थिति ये हो गई है कि अब उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि गरीबी 34.2 फीसदी से बढ़कर 39.4 फीसदी हो गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/ea30bdde26b302284eba797a04dfc765e4f98.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2022 में 1.25 करोड़ पाकिस्तानी गरीबी रेखा से नीचे चले गए. उनकी स्थिति ये हो गई है कि अब उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि गरीबी 34.2 फीसदी से बढ़कर 39.4 फीसदी हो गई है.
4/6
![भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है, जबकि इस देश का सबसे बड़ा शहर कराची है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/126052724822466e455536962185bac5b4fef.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है, जबकि इस देश का सबसे बड़ा शहर कराची है.
5/6
![यहां ज्यादातर लोग उर्दू भाषा बोलते हैं, लेकिन अन्य भाषाएं जैसे कि पंजाबी, सिन्धी, पश्तो, बालोची भी यहां के अलग-अलग प्रांतों में बोली जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/b31eed02cb0149d8b65c6952fe121f7a81591.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां ज्यादातर लोग उर्दू भाषा बोलते हैं, लेकिन अन्य भाषाएं जैसे कि पंजाबी, सिन्धी, पश्तो, बालोची भी यहां के अलग-अलग प्रांतों में बोली जाती हैं.
6/6
![पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है. यही वजह है कि यहां अधिकांश लोग इस्लाम धर्म के हैं. हालांकि, इसके अलावा यहां, हिंदू, सिंधी, ईसाई और पंजाबी भी रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/2f6198d711f814fc2a672bc2c05b03639896b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है. यही वजह है कि यहां अधिकांश लोग इस्लाम धर्म के हैं. हालांकि, इसके अलावा यहां, हिंदू, सिंधी, ईसाई और पंजाबी भी रहते हैं.
Published at : 05 Mar 2024 02:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)