पाकिस्तान में लोगों को जितने में मिल रहा आटा और चीनी, यहां मिल जाएगा उतने में सोना और चांदी
सबसे पहले बात करते हैं आटे की. पाकिस्तान में अगर आप 15 किलो आटे का एक पैकेट खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 2300 रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे. यानी अगर आपका परिवार थोड़ा बड़ा है और आप महीने का तीस किलो या उससे ज्यादा आटा इस्तेमाल करते हैं तो इसकी कीमत पांच हजार रुपयों को पार कर जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान हो या भारत, चाय के बिना सुबह अच्छी नहीं लगती. हालांकि, चाय में पड़ने वाली चीनी पाकिस्तान के लोगों का मुंह कड़वा कर रही है. दरअसल, यहां अगर आप पांच किलो चीनी खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 700 रुपये से ज्यादा का भुगतान करना होगा.
चावल तो हर घर में बनता है. खासतौर से पाकिस्तान के लोग तो बिरयानी के बेहद शौकीन होते हैं, लेकिन पाकिस्तान में चावल की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे आप त्योहारों में भी बनाने में सौ बार सोचेंगे. दरअसल, वहां एक किलो बासमती चावल की कीमत 400 से ज्यादा है.
चाय में चीनी की बात तो कर ली अब चाय की पत्ती पर आते हैं. पाकिस्तान में 900 ग्राम के एक चाय की पत्ती के पैकेट की कीमत 1800 रुपये है.
चाय की बात हुई है तो ब्रेड की भी बात कर ही लेते हैं. भारत में जो ब्रेड आपको 30 या 40 रुपये में मिल जाता है, पाकिस्तान में उसके लिए आपको 100 रुपये से ज्यादा चुकाने होते हैं.
ब्रेड की बात हुई है तो अंडे की भी बात कर लेते हैं. भारत में एक दर्जन अंडे के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 70 या 80 रुपये देने होते हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक दर्जन अंडे की कीमत 399 रुपये है. ऊपर दी गई सभी जानकारी हमने पाकिस्तान में ऑनलाइन ग्रोसरी बेचने वाली एप ग्रोसरएप से ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -