पाकिस्तान की इस घाटी में रहते हैं रहस्यमयी लोग, 150 साल तक रह सकते हैं जिंदा
पाकिस्तान की ये रहस्यमयी घाटी उत्तर पाकिस्तान में है. यहां जल्दी कोई पहुंच नहीं पाता और यहां रहने वाले लोग बाहरी लोगों से ज्यादा घुलते मिलते भी नहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां के लोग खुद को आईसोलेट कर के रखते हैं. यानी ये बाहरी दुनिया से संपर्क रखने में ज्यादा विश्वास नहीं करते. इनका मानना है कि जब तक ये इस तरह से आईसोलेट रहेंगे सुरक्षित रहेंगे.
यहां की महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं होती हैं. सबसे बड़ी बात कि ये महिलाएं 60 की उम्र में भी जवान दिखती हैं.
इस हुंजा घाटी में रहने वाले लोग. बाहर की चीजें नहीं खाते. ये लोग यहीं पैदा होने वाली सब्जियां, फल, दूध और खुबानी खाते हैं.
खुबानी एक खास तरह का फल होता है, जो पहाड़ी इलाकों में होता है. ये लोग इस फल को बहुत चाव से खाते हैं. इसके साथ ही ये लोग बोतल वाला या फिर आरओ का पानी नहीं पीते. बल्कि ये लोग ग्लेशियर से आने वाला पानी पीते हैं.
कुछ लोग तो इस घाटी को परियों की घाटी कहते हैं. उनका मानना है कि इस घाटी में आज भी परियां रहती हैं और हुंजा समुदाय के लोग परियों के ही रिश्तेदार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -