एक्सप्लोरर
पैलेस ऑन व्हील्स की ये हैं 4 अलग चीज, जिस वजह से लोग 8 लाख की टिकट भी ले लेते हैं
Palace on Wheels Ticket rate: पैलेस ऑन व्हील्स की कीमतों के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन खास सर्विस की वजह से इसकी रेट काफी ज्यादा है.
![Palace on Wheels Ticket rate: पैलेस ऑन व्हील्स की कीमतों के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन खास सर्विस की वजह से इसकी रेट काफी ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/ecc91329774d9d4d86d0ca6e57df9bab1705563567839600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैलेस ऑन व्हील्स में सीजन का किराया करीब 8 लाख रुपये है.
1/6
![कितना है किराया?- पैलेस ऑन व्हील्स में सीजन का किराया करीब 8 लाख रुपये है. इसमें कई तरह की कैटेगरी है, लेकिन अगर आप डीलक्स सिंगल रुम चाहते हैं तो आपको एक टूर के लिए 8 लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/ec9fa6171309de70e3ca1205c5c3b96d11ef2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कितना है किराया?- पैलेस ऑन व्हील्स में सीजन का किराया करीब 8 लाख रुपये है. इसमें कई तरह की कैटेगरी है, लेकिन अगर आप डीलक्स सिंगल रुम चाहते हैं तो आपको एक टूर के लिए 8 लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा.
2/6
![अब जानते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स में क्या खास है... दरअसल पहली बात तो ये है कि 8 लाख रुपये सिर्फ टिकट नहीं है, इसलिए आपको 7 दिन कई जगह घुमाया जाएगा. साथ ही इसमें टिकट, डीलक्स रुम, खाना, जिम आदि का खर्च भी शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/1aebfbcd1c2873e6fbadf8bc05b3ee243055c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब जानते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स में क्या खास है... दरअसल पहली बात तो ये है कि 8 लाख रुपये सिर्फ टिकट नहीं है, इसलिए आपको 7 दिन कई जगह घुमाया जाएगा. साथ ही इसमें टिकट, डीलक्स रुम, खाना, जिम आदि का खर्च भी शामिल है.
3/6
![लग्जरी- इसके महंगे होने का सबसे बड़ा कारण लग्जरी है. खास लग्जरी सुविधाओं की वजह से ये काफी महंगी ट्रिप है. ट्रिप के दौरान आपको 5 स्टार होटल जैसे कमरे, वॉशरूम और डाइनिंग की व्यवस्था मिलेगी. ये आप फोटो में भी देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/3cb2344272348e4fe4bb05b3f52e0e820b62c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लग्जरी- इसके महंगे होने का सबसे बड़ा कारण लग्जरी है. खास लग्जरी सुविधाओं की वजह से ये काफी महंगी ट्रिप है. ट्रिप के दौरान आपको 5 स्टार होटल जैसे कमरे, वॉशरूम और डाइनिंग की व्यवस्था मिलेगी. ये आप फोटो में भी देख सकते हैं.
4/6
![खाना- अक्सर ट्रेन के खाने से लोग दूर भागते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां कई तरह के व्यंजन मिलते हैं, जिसमें शराब भी शामिल है. इसमें एक लग्जरी फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट भी है, जो अपने खाने और सर्विस के लिए मशूहर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/a00b1cc0d3e3b03bebc942e64ce863e137b51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खाना- अक्सर ट्रेन के खाने से लोग दूर भागते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां कई तरह के व्यंजन मिलते हैं, जिसमें शराब भी शामिल है. इसमें एक लग्जरी फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट भी है, जो अपने खाने और सर्विस के लिए मशूहर है.
5/6
![महल वाली फीलिंग- पैलेस ऑन व्हील्स आपको चलते फिरते महल की फीलिंग करवाती है. इसमें मसाज, जिम के साथ लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/192b0587dde806c26547be3ee759da0ad4cde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महल वाली फीलिंग- पैलेस ऑन व्हील्स आपको चलते फिरते महल की फीलिंग करवाती है. इसमें मसाज, जिम के साथ लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं.
6/6
![इसका हर एक कोच एक कमरे की तरह डिजाइन किया हुआ है और आपको राजस्थान की कई रॉयल जगह से भी यात्रा करवाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/bd48cbd54592ccec6ad9460c18b8144c633b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसका हर एक कोच एक कमरे की तरह डिजाइन किया हुआ है और आपको राजस्थान की कई रॉयल जगह से भी यात्रा करवाई जाती है.
Published at : 18 Jan 2024 01:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)