पैलेस ऑन व्हील्स की ये हैं 4 अलग चीज, जिस वजह से लोग 8 लाख की टिकट भी ले लेते हैं
कितना है किराया?- पैलेस ऑन व्हील्स में सीजन का किराया करीब 8 लाख रुपये है. इसमें कई तरह की कैटेगरी है, लेकिन अगर आप डीलक्स सिंगल रुम चाहते हैं तो आपको एक टूर के लिए 8 लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब जानते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स में क्या खास है... दरअसल पहली बात तो ये है कि 8 लाख रुपये सिर्फ टिकट नहीं है, इसलिए आपको 7 दिन कई जगह घुमाया जाएगा. साथ ही इसमें टिकट, डीलक्स रुम, खाना, जिम आदि का खर्च भी शामिल है.
लग्जरी- इसके महंगे होने का सबसे बड़ा कारण लग्जरी है. खास लग्जरी सुविधाओं की वजह से ये काफी महंगी ट्रिप है. ट्रिप के दौरान आपको 5 स्टार होटल जैसे कमरे, वॉशरूम और डाइनिंग की व्यवस्था मिलेगी. ये आप फोटो में भी देख सकते हैं.
खाना- अक्सर ट्रेन के खाने से लोग दूर भागते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां कई तरह के व्यंजन मिलते हैं, जिसमें शराब भी शामिल है. इसमें एक लग्जरी फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट भी है, जो अपने खाने और सर्विस के लिए मशूहर है.
महल वाली फीलिंग- पैलेस ऑन व्हील्स आपको चलते फिरते महल की फीलिंग करवाती है. इसमें मसाज, जिम के साथ लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं.
इसका हर एक कोच एक कमरे की तरह डिजाइन किया हुआ है और आपको राजस्थान की कई रॉयल जगह से भी यात्रा करवाई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -