Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Olympics 2024: गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज...कौन सा मेडल होता है सबसे भारी?
ये मेडल गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज होते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस खेल में सबसे भारी मेडल कौन सा होता है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि आकार की तरह ही ओलंपिक पदकों का भी पिछले कई सालों से कोई निश्चित वजन नहीं रहा है. ओलंपिक में पदकों का वजन 500 से 800 ग्राम तक होता है. जो 17.64 से 28.22 औंस के बराबर होता है.
उदाहरण के तौर पर देखें तो 2020 में टोक्यो समर ओलंपिक के दौरान, स्वर्ण पदक का वजन 556 ग्राम था, तो रजत पदक का वजन 550 ग्राम था, वहीं तीसरे मेडल, कांस्य पदक का वजन 450 ग्राम था.
ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अलग-अलग खेल आयोजित किए जाते हैं और अलग-अलग एथलीट इसमें भाग लेते हैं.
पदकों के मामले में भी ये अलग-अलग होते हैं. जैसे शीतकालीन खेलों के पदक अमूमन ग्रीष्मकालीन खेलों की तुलना में मोटे, बड़े और भारी होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -