मोर शाकाहारी होता है या फिर मांसाहारी, क्या सही में सांप खाना पसंद करते हैं मोर
दुनिया में मोर को सबसे ज्यादा उसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मोर की सुंदरता को देखते ही आंखे चमक उठती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतना ही नहीं दक्षिण एशिया में पाए जाने वाले मोर भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखते हैं. इसके अलावा वैज्ञानिक तक ऐसा मानते हैं कि मोर सबसे पहले भारत में विकसित हुए थे.
मोर और मोरनी के अंग्रेजी में अलग अलग नाम होते हैं. मोर को पीकॉक और मोरनी को पीहेन कहा जाता है. वहीं दोनों के लिए पोफाउल नाम है.
बता दें कि खूबसूरत लंबे पंख सिर्फ मोर के यानी नर के होते हैं. मादा यानी मोरनी के पंख लंबे नहीं होते हैं.
मोर के शाकाहारी होने और मांसाहारी होने को लेकर कई बात कही जाती है. जानकारी के मुताबिक मोर अनाज, मिर्च खाने के अलावा कीड़े भी खाता है. इतना ही नहीं मोर सांप खाकर उसे पचा भी लेता है. इसका मतलब है कि मोर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों है.
बता दें कि मोर उड़ने के लिए अपनी पूंछ का उपयोग करते हैं. वे केवल कम दूरी तक ही उड़ पाते हैं. जानकारी के मुताबिक वो 8 फुट से अधिक नहीं उड़ पाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -