बिना किसी बीज और मिट्टी के दीवार पर पीपल कैसे उग जाता है? ये इसका जवाब
दरअसल, जब भी कोई पेड़ उगता है तो उसके लिए मिट्टी या पानी की जरुरत होती है, लेकिन पीपल कई बार दीवार में भी उग जाता है तो जानते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीपल के बीज घरों और इमारतों की दीवारों पर उगते हैं क्योंकि पीपल के पेड़ से भारी मात्रा में बीज पैदा होते हैं.
ये बीज वजन में हल्के होते हैं और पीपल के पेड़ों से हवा, पक्षियों, कीड़ों और जानवरों आदि के माध्यम से इमारत की दीवारों तक पहुंच जाते हैं.
साथ ही पीपल के पेड़ों को ज्यादा मिट्टी की जरुरत नहीं होती है और दीवार के बीच में बनी जगह में अपनी जड़े फैलाते हैं.
पीपल का पेड़ मजबूत रूट सिस्टम की वजह से दीवारों पर उग जाता है और इनकी जड़ों में दीवारों से नमी खींचने की क्षमता होती है.
जिस मौसम में ज्यादा बारिश होती है, उस मौसम में पीपल ज्यादा उगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -