भारत की इस नदी का पानी छूने से भी डरते हैं लोग, जान लीजिए वजह
कर्मनाशा नदी भारत की एक प्रमुख नदी है जो उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों से होकर बहती है. यह नदी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके साथ ही यह कई रहस्यों और किवदंतियों से भी जुड़ी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्मनाशा नदी को लेकर लोगों में डर का सबसे बड़ा कारण है इसके साथ जुड़ी पौराणिक कथाएं. इन कथाओं के अनुसार, इस नदी में नहाने से या इसका पानी छूने से व्यक्ति के सभी पुण्य नष्ट हो जाते हैं. कहा जाता है कि इस नदी में एक श्राप लगा हुआ है.
एक कथा के मुताबिक, त्रिशंकु नामक एक राजा को देवताओं और पितरों ने स्वर्ग और नर्क दोनों जगह जाने से मना कर दिया था. इस कारण वे स्वर्ग और पृथ्वी के बीच ही लटक गए.
कई सालों तक इस स्थिति में रहने के बाद, उनकी लार धरती पर गिरी और इसी से कर्मनाशा नदी का जन्म हुआ. मान्यता है कि इस नदी में नहाने से व्यक्ति का कर्मनाश हो जाता है, यानी उसके सभी पुण्य नष्ट हो जाते हैं.
एक अन्य मान्यता के मुताबिक, इस नदी पर एक श्राप लगा हुआ है. कहा जाता है कि इस नदी में नहाने से व्यक्ति को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
हालांकि इन कहानियों को लेकर लोगों में बहुत विश्वास है, लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इनका कोई आधार नहीं मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -