एक्सप्लोरर
यहां नदी में लोगों को मिलता है हीरा, कई लोग बन चुके हैं करोड़पति
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी नदी है, जहां पर कई लोगों अब तक हीरा मिल चुका है. वो लोग रातो-रात करोड़पति बन गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस नदी में हीरा मिलता है.
![क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी नदी है, जहां पर कई लोगों अब तक हीरा मिल चुका है. वो लोग रातो-रात करोड़पति बन गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस नदी में हीरा मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/10fea5bf0e691f005b5d3db2f7d253081725119903629906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने सुना होगा कि अक्सर कई लोगों की लॉट्री लगती है और उन्हें रातों रात खूब सारा पैसा मिल जाता है. लेकिन क्या आप किसी ऐसी नदी के बारे में सुना है, जिसमें हीरा बहकर आता है और कई बार कुछ लोगों को मिल जाता है.
1/5
![आज हम आपको भारत में मौजूद एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कई बार हीरा बहकर आता है. बता दें कि ये हम नहीं उस जगह रहने वाले ग्रामीण लोगों का कहना है. कुछ लोगों को नदी में हीरा मिल भी चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/4326f39638e3e24f1d58f349b751e5fb0f416.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपको भारत में मौजूद एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कई बार हीरा बहकर आता है. बता दें कि ये हम नहीं उस जगह रहने वाले ग्रामीण लोगों का कहना है. कुछ लोगों को नदी में हीरा मिल भी चुका है.
2/5
![किसी भी नदी में हीरा मिलना बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन आज हम आपको जिस नदी के बारे में बताने वाले हैं, उस नदी में हीरा पाकर कई लोग मालामाल हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/5bf007250edb93150cab00cd7a70a6fcf6b69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी भी नदी में हीरा मिलना बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन आज हम आपको जिस नदी के बारे में बताने वाले हैं, उस नदी में हीरा पाकर कई लोग मालामाल हो चुके हैं.
3/5
![बता दें कि यह नदी बुंदेलखंड के पन्ना जिले में है. ये अजयगढ़ तहसील से निकलने वाली रुन्झ नदी है. ग्रामीण लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह नदी सैलाब के साथ हीरे बहाकर भी लाती है. इसलिए हर साल नदी के किनारों पर बरसात के मौसम में लोग कंकड़ पत्थर में हीरा तलाशते हुए नजर आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/0db5e319eb892ef255882e4753e3140d37631.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि यह नदी बुंदेलखंड के पन्ना जिले में है. ये अजयगढ़ तहसील से निकलने वाली रुन्झ नदी है. ग्रामीण लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह नदी सैलाब के साथ हीरे बहाकर भी लाती है. इसलिए हर साल नदी के किनारों पर बरसात के मौसम में लोग कंकड़ पत्थर में हीरा तलाशते हुए नजर आते हैं.
4/5
![अब आप सोच रहे होंगे कि अभी तक किसको हीरा मिला है. जानकारी के मुताबिक आखिरी बार 2 साल पहले एक किसान को यहां पर 72 कैरेट का हीरा मिला था. जिसकी खबर फैलने पर हजारों की संख्या में लोग हीरा तलाशने के लिए पहुंच गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/fdcf4589324f0b0fdb0328f8f937a8294aea9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब आप सोच रहे होंगे कि अभी तक किसको हीरा मिला है. जानकारी के मुताबिक आखिरी बार 2 साल पहले एक किसान को यहां पर 72 कैरेट का हीरा मिला था. जिसकी खबर फैलने पर हजारों की संख्या में लोग हीरा तलाशने के लिए पहुंच गए थे.
5/5
![बता दें वन विभाग ने इस इलाके में ग्रामीणों के आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन उसके बावजूद यहां पर लोग चोरी छुपे नदी के किनारे पहुंच ही जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/4af73b1df7d429e8a620751c02059291c3db3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें वन विभाग ने इस इलाके में ग्रामीणों के आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन उसके बावजूद यहां पर लोग चोरी छुपे नदी के किनारे पहुंच ही जाते हैं.
Published at : 31 Aug 2024 09:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)