यहां नदी में लोगों को मिलता है हीरा, कई लोग बन चुके हैं करोड़पति
आज हम आपको भारत में मौजूद एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कई बार हीरा बहकर आता है. बता दें कि ये हम नहीं उस जगह रहने वाले ग्रामीण लोगों का कहना है. कुछ लोगों को नदी में हीरा मिल भी चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी भी नदी में हीरा मिलना बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन आज हम आपको जिस नदी के बारे में बताने वाले हैं, उस नदी में हीरा पाकर कई लोग मालामाल हो चुके हैं.
बता दें कि यह नदी बुंदेलखंड के पन्ना जिले में है. ये अजयगढ़ तहसील से निकलने वाली रुन्झ नदी है. ग्रामीण लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह नदी सैलाब के साथ हीरे बहाकर भी लाती है. इसलिए हर साल नदी के किनारों पर बरसात के मौसम में लोग कंकड़ पत्थर में हीरा तलाशते हुए नजर आते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि अभी तक किसको हीरा मिला है. जानकारी के मुताबिक आखिरी बार 2 साल पहले एक किसान को यहां पर 72 कैरेट का हीरा मिला था. जिसकी खबर फैलने पर हजारों की संख्या में लोग हीरा तलाशने के लिए पहुंच गए थे.
बता दें वन विभाग ने इस इलाके में ग्रामीणों के आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन उसके बावजूद यहां पर लोग चोरी छुपे नदी के किनारे पहुंच ही जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -