इस देश के लोग सच में लेते हैं चैन की नींद, जानिए क्यों ऐसा कहा जाता है
स्विट्जरलैंड चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण यह एक ऐसा देश है, जहां तूफान कभी नहीं पहुंच पाते हैं. इस नजरिए से भी यह घूमने के शौकीन लोगों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. हालांकि, ज्यादातर यूरोपीय देशों में तूफान नहीं आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्राजील और अर्जेंटीना के बीच स्थित उरुग्वे देश भी इस लिस्ट में शामिल है. यह दक्षिण अमेरिकी देश अटलांटिक महासागर में पड़ता है. लेकिन यह इक्वेटर लाइन यानी भूमध्य रेखा से काफी दूरी पर है, जिस वजह से यहां किसी भी तरह का तूफान या आंधी नहीं पहुंच पाते हैं. आमतौर पर यहां के समुद्र तट भी शांत ही रहते हैं.
दक्षिण अमेरिका महाद्वीप तूफान के नजरिए से काफी सुरक्षित जगह मानी जाती है. यहां पर तूफान नहीं आते हैं और समुद्र में पानी भी ठंडा रहता है.
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE भी ऐसा ही देश है, जहां तूफान नहीं आते हैं. इसका कारण इस देश की भौगोलिक स्थिति भी हो सकती है.
संयुक्त अरब अमीरात एक छोटा सा देश है, जो ओमान और सऊदी अरब के बीच बसा हुआ है. फारस की खाड़ी में इस देश की स्थिति इसकी तूफानों से रक्षा करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -