मोबाइल फोन या उसके चार्जर से भी लग सकता है करेंट, सोते समय पास में ना रखें फोन
फोन चार्जिंग पर लगाकर सोना कितना खतरनाक हो सकता है ये अंदाजा अगर आपको लग जाए तो आप कभी भी फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोने से परहेज ही करेंगे. ताजा मामला तेलंगाना का है जहां फोन चार्जिंग पर लगाकर सोने से शख्स की मौत हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक 23 साल के शख्स की सोते वक्त मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बिस्तर के पास रखे गए तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार, 25 अक्टूबर को हुई, जब पीड़ित मलोथ अनिल ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए अपने बिस्तर के पास बिजली का तार फैलाया और फिर सो गया.
क्या आप जानते हैं ऐसी घटनाएं क्यों घटती है. दरअसल, चार्जिंग पर फोन लगाकर सोना या फिर इसे इस्तेमाल करना दोनों खतरनाक हो सकते हैं. चार्जर का इनपुट या तो 250 V AC या 110 V AC होता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां हैं.
फोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान आपको ये देखना चाहिए कि आपका चार्जिंग पोर्ट डैमेज तो नहीं है. अगर पोर्ट डैमेज है तो आपको चार्जिंग लगाते वक्त तगड़ा झटका लग सकता है.
इसके अलावा फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने से फोन हीट होने लगता है, इससे बैटरी पर भी असर पड़ता है, अगर ज्यादा हीट हो जाए तो बैटरी के फटने के चांस बढ़ जाते हैं और इससे आपकी मौत भी हो सकती है.
इसके अलावा अगर आपका इनपुट और आउटपुट सर्किट खराब है तो इससे करंट के दोनों फेज आपस में टकरा सकते हैं जिससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
ध्यान रहे, अगर चार्जर खराब है तो उससे रात को चार्ज पर लगा कर सोने की गलती बिल्कुल न करें, इससे ओवर हीट की वजह से या ज्याहा वॉल्टेज की वजह से तार पिघलकर आपस में चिपक सकते हैं जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर रातों रात आपकी मौत भी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -