पाकिस्तान में कितने रुपये है पेट्रोल-डीजल? जानिए भारत से सस्ता है या महंगा?
लेकिन, सोशल मीडिया पर ये भी कहा जाता है कि पाकिस्तान में पेट्रोल के रेट भारत से काफी कम है. तो आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर पाकिस्तान और भारत के फ्यूल रेट में कितना फर्क है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर एक फरवरी की रेट देखें तो पाकिस्तान में पेट्रोल अभी 272 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो ये करीब 81 रुपये होगा. यानी आप हिंदुस्तान के 81 रुपये से वहां एक लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं.
वहीं, अगर डीजल की बात करें तो वहां दो तरह का डीजल मिलता है. एक डीजल है हाई स्पीड डीजल और एक डीजल का नाम है लाइट स्पीड डीजल. इन दोनों की रेट अलग अलग है और इनमें पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा का फर्क है.
ऐसे में हाई स्पीड डीजल की रेट 278 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर है और लाइट स्पीड डीजल की रेट 166 रुपये है. इन दोनों डीजल का अलग अलग इस्तेमाल है और ये वाहनों की पावर के हिसाब से यूज होता है.
भारत की फ्यूल रेट से इसकी तुलना की जाए तो भारत में अभी पेट्रोल की रेट करीब 100 रुपये है. वैसे हर शहर के हिसाब से भारत में फ्यूल के अलग अलग रेट है. जैसे आज चेन्नई में 102.63 रुपये और दिल्ली में 96.72 प्रति लीटर के रेट हैं.
वहीं, डीजल के रेट भारत में 90 रुपये से लेकर करीब 95 रुपये तक है. वैसे तो पाकिस्तान में भारत से महंगा पेट्रोल है, लेकिन भारतीय करेंसी के हिसाब से भारत में काफी सस्ता फ्यूल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -