एक्सप्लोरर
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस का नाम उल्लू पर क्यों रखा गया, जान लीजिए इसका जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी फ्रांस और अमेरिका की दौरे के बाद वापस देश लौट आए हैं. पीएम मोदी का विमान बीते 14 फरवरी की देर रात दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर लैंड हुआ है, जहां से वो सीधे पीएम हाउस गए हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की है. जिसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है. आज हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी अमेरिका में किस जगह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है.
1/5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है. पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई है.
2/5

आज हम आपको बताएंगे कि जिस ओवल ऑफिस में ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात हुई है, उसका इतिहास कितना पुराना है और उस कक्ष का नाम ओवल ऑफिस क्यों पड़ा है.
3/5

बता दें कि व्हाइट हाउस में ओवल ऑफिस अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक वर्कप्लेस है. इस जगह पर अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्षों, राजनयिकों, कर्मचारियों समेत अन्य देशों के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बातचीत करते हैं.
4/5

जानकारी के मुताबिक अमेरिकीवासियों और दुनिया को संबोधित करने के लिए भी अमेरिकी राष्ट्रपति ओवल ऑफिस का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि यह ऑफिस व्हाइट हाउस के पश्चिम विंग में है. इस कमरे का इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने भी किया है.
5/5

अब आप सोच रहे होंगे कि इस कमरे का नाम उल्लू यानी ओवेल के नाम पर क्यों पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमरे का आकार वास्तव में अंडाकार है, जिस कारण इसका नाम ओवेल ऑफिस पड़ा है.
Published at : 15 Feb 2025 08:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
