PM Modi Mann Ki Baat: 'मन की बात' के एक एपिसोड पर कितना पैसा होता है खर्च, कौन करता है इसका भुगतान?
पीएम मोदी की इस मन की बात को सुनने के लिए गांव-कस्बों में लोग जमा होते हैं और सुनते हैं कि प्रधानमंत्री किस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमन की बात कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी रेडियो का सहारा लेते हैं, साथ ही इससे पहले लोगों को सुझाव भेजने के लिए भी कहा जाता है. जो सुझाव पीएम को पसंद आते हैं, उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है.
अब कई लोगों के मन में एक सवाल होता है कि आखिर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सरकार का कितना पैसा खर्च होता है? इसे लेकर पहले भी कई तरह के दावे किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है.
दरअसल मोदी सरकार आने के एक साल बाद यानी 2015 में आम आदमी पार्टी के राजस्थान मीडिया कोऑर्डिनेटर मु्ल्क राज आनंद ने एक आरटीआई लगाकर ये जानकारी सरकार से मांगी थी.
आरटीआई के जवाब में सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि 29 जुलाई 2015 तक मन की बात कार्यक्रम पर कुल 8 करोड़ 54 लाख 783 रुपये खर्च हुए. ये पैसे इस कार्यक्रम के विज्ञापनों पर खर्च हुए.
इसके बाद कई लोगों ने इस आरटीआई वाली खबर को शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा और बताया कि पीएम मोदी के एक कार्यक्रम के लिए सरकार 8.5 करोड़ खर्च कर रही है.
इन तमाम दावों को लेकर इसके बाद पीआईबी की तरफ से एक फैक्ट चेक किया गया, जिसमें साफ किया गया कि ये 8.5 करोड़ एक एपिसोड का खर्च नहीं था, बल्कि शुरू होने के बाद जुलाई 2015 तक के सभी एपिसोड का खर्च था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -