इस जीव का जहर इंसान की चंद सेकेंड में ले लेता है जान, सांप से तो फिर भी लोग बच जाते हैं
ये खतरनाक ब्लू रिंग ऑक्टोपस खासतौर से समुद्रों में पाया जाता है, लेकिन कई बार घर में एक्वेरियम रखने वाले लोग इसकी सुंदरता देख कर अनजाने में इसे अपने घर भी ला देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लू रिंग ऑक्टोपस के अंदर टोट्रोडोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. ये एक खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो पल भर में आपकी जान ले सकता है.
सबसे बड़ी बात की ये जहर साइनाइड से लगभग हजार गुना ज्यादा जहरीला और खतरनाक होता है.पहली बार ये जहर एक पफर फिश में खोजा गया था. हालांकि, बाद में वैज्ञानिकों को पता चला की ये जहर ब्लू रिंग ऑक्टोपस और लगभग 100 अन्य प्रजातियों में भी पाया जाता है.
ब्लू रिंग ऑक्टोपस इस जहर का इस्तेमाल अपने शिकार के लिए करते हैं. अपने शिकार में वो ये जहर अपनी नुकिली चोंच से भर देते हैं जिसके बाद वो दम तोड़ देता है.
हालांकि, जो बात सबसे चौंकाने वाली है, वो ये है कि इनके काटने से दर्द नहीं होता. यानी अगर ये आपको काट लेंगी तो आपको पता भी नहीं चलेगा और 30 सेकंड में आपकी मौत हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -