बड़े से बड़े जानवरों को निगल जाते हैं अजगर, लेकिन इसे पचाते कैसे हैं?
अजगर अपने से 6 गुना बड़ा जानवर निकलने की क्षमता रखते हैं. अजगर के जबड़े का आकार ऐसा होता है कि वो बहुत आसानी से मुंह खोलकर अपने से बड़े जानवकों को निकल सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन सवाल ये है कि अजगर अपने से बड़े जानवकों को सीधे जिंदा निकलने के बाद पचाते कैसे हैं. क्योंकि वो अपने भोजन को बिना चबाए सीधे निगलते हैं.
आपने कई बार सामने या फोटो वीडियो में देखा होगा कि अजगर जब किसी जानवर को निकलते हैं, तो उनका पेट फूला हुआ दिखता है, लेकिन कुछ घंटों में बाद वो पच जाता है. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं.
बता दें कि अजगर के पेट में तेज़ अम्ल होता है, जिससे हड्डियां भी पच जाती हैं. यही कारण है कि अजगर जब किसी जानवक को निगलता है, तो कुछ समय के बाद वो जानवर को पचा लेता है.
वहीं अजगरों के शरीर में बड़ा भोजन खाने के लगभग एक से दो सप्ताह बाद आंत और पाचन तंत्र का बाकी हिस्सा सामान्य हो जाता है.
इतना ही नहीं अजगरों के शरीर में आंतों के पुनर्जनन की क्षमता होती है. इसके अलावा अजगरों के शरीर में पाचन प्रक्रिया में भोजन से मिलने वाली ऊर्जा का 37 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -