Railway Station: रेलवे स्टेशन के ऐसे नाम नहीं सुने होंगे आपने, देखिए अजीबों गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशंस की लिस्ट
बाप :- इसका नाम सुनकर लगता है मानो ये स्टेशन सभी स्टेशन का बाप होगा, लेकिन ये राजस्थान के जोधपुर में स्थित यह एक बहुत छोटा सा रेलवे स्टेशन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगापुर रोड :- ये ऐसा सिंगापुर है जहां जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता नहीं होगी. सिंगापुर रोड स्टेशन ओडिशा राज्य में है. इस स्टेशन से कई एक्सप्रेस ट्रेनें होकर गुजरती हैं.
टिटवाला :- यह रेलवे स्टेशन मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर है. यह कल्याण और कसारा के बीच के रास्ते में पड़ता है. इस स्टेशन के एक ओर अंबिवली रेलवे स्टेशन और दूसरी ओर खडावली रेलवे स्टेशन है.
लैंडीखाना रेलवे स्टेशन देश के आजाद होने से पहले का है. ट्विटर के @IndiaHistorypic अकाउंट के मुताबिक, यह तस्वीर 1930 के दशक में खींची गई थी, उस समय यह स्टेशन, भारत और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर था. लैंडीखाना रेलवे स्टेशन तोर्खम के पास मौजूद था. लैंडीखाना रेलवे स्टेशन की स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन में हुई थी.
फफूंद :- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित यह रेलवे स्टेशन एक ए श्रेणी का रेलवे स्टेशन है. यह औरैया जिले और दिबियापुर जिले में सेवारत है. यह स्टेशन ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. इस स्टेशन पर पांच ट्रैक और चार प्लेटफार्म हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -