देश का एक ऐसा गांव, जहां हर मर्द रखता है दो बीवियां... इसकी दिलचस्प वजह भी जानिए
दुनियाभर के ज्यादातर देशों में किसी भी आदमी को सिर्फ एक ही पत्नी रखने का अधिकार है. अपने देश की बात करें तो कोई शादीशुदा आदमी बिना तलाक के दूसरी शादी नहीं कर सकता है. बिना तलाक के दूसरी शादी करना भारत में गैरकानूनी माना जाता है. लेकिन देश में एक ऐसा भी गांव है, जहां कोई आदमी दो दो बीवियां भी रख सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान राज्य में स्थित एक गांव में हर शख्स ने दो शादी की है. यह अनोखा गांव राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है, जिसका नाम है रामदेयो गांव. इस गांव में दो शादियां करने वाले शख्स के खिलाफ न कोई कानूनी कार्रवाई होती है और न ही उसकी दोनों पत्नियां अपने अधिकारियों को लेकर आपस में लड़ती है. दोनों पत्नियां एक ही घर में बहन की तरह बड़े प्रेम से रहती हैं.
दो शादी करने के पीछे एक पुरानी पंरपरा बताई जाती है. बताया जाता है कि गांव में एक शादी करने वाले मर्द की पत्नी गर्भधारण नहीं करती है. अगर पहली पत्नी गर्भ धारण भी कर लेती है तो सिर्फ बेटी का जन्म होता है. इस वजह से यहां के मर्द दूसरी शादी करते हैं.
हैरानी वाली बात तो यह है कि हर शख्स की दूसरी पत्नी सिर्फ बेटे को ही जन्म देती है. इसलिए यहां अपना वंश बढ़ाने के लिए मर्दों का दूसरी शादी करना अनिवार्य है. रिवाज के बारे में सभी को जानकारी हैं शायद इसीलिए पहली पत्नी अपने पति की दूसरी शादी का विरोध भी नहीं करती है.
वहीं, नई पीढ़ी के युवाओं को यह परंपरा कतई पसंद नहीं है. उनका कहना है कि दो शादी करना गैरकानूनी होता है. उनका कहना है कि दूसरी शादी करने के लिए यह मर्दों का बहाना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -