रेड वाइन या व्हाइट वाइन, किसमें ज्यादा होता है नशा?
शराब के अलावा लोग वाइन पीने का भी शौक रखते हैं. दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां की वाइन काफी फेमस हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाइन को टेस्ट करने के लिए भी लोग दूर-दूर से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. जितना फाइन टेस्ट होता है, उतनी ही अच्छी वाइन भी होती है.
दुनियाभर में वाइन की कीमतें अलग-अलग हैं. इसकी एक बोतल की कीमत लाखों में भी होती है. ये अंगूरों से तैयार की जाती है.
वाइन दो तरह की होती हैं, एक रेड वाइन जो काफी मशहूर है और सबसे ज्यादा पी जाती है और दूसरी व्हाइट वाइन होती है.
रेड वाइन में व्हाइट वाइन की तुलना में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. इसीलिए ज्यादातर लोग रेड वाइन पीना पसंद करते हैं.
एक वाइन में एवरेज 11 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक अल्कोहल होता है. कुछ वाइन में ये 25 परसेंट तक हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -