Girlfriend On Rent: एक खास काम के लिए लड़के हायर कर रहे किराये की गर्लफ्रेंड, यहां हो रहा यह बिजनेस
आपने किराये पर घर के बारे में सुना होगा. किराये के घरेलू सामान के बारे में सुना होगा. यहां तक कि किराये पर कपड़े या ज्वैलरी भी सुनी होगी, लेकिन क्या कभी किराये पर इंसान के बारे में सुना है? इंसान भी नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड. सुनने में अजीब लग रहा है, लेकिन चीन में किराये गर्लफ्रेंड हायर करने का बिजनेस खूब ट्रेंड में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार किराये पर गर्लफ्रेंड वाले इस बिजनेस में लड़कियां अपनी मर्जी से आती हैं. लड़कियां इस काम से काफी पैसे भी कमा रही हैं. यह सब सुनकर अभी तक आप शॉक्ड ही होंगे, लेकिन यह सुनकर और अजीब लगेगा कि कंपनीयों में नौकरी करने वाली लड़कियां भी वीकेंड की छुट्टी होने पर किराये पर गर्लफ्रेंड बनकर पैसे कमा रही हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो मुमु नाम की एक नौकरीपेशा महिला का कहना है कि छुट्टियों और तीज़-त्यौहार के समय किराये की गर्लफ्रेंड का किराया हाई हो जाता है. यह ऐसा समय होता है, जब लड़कियां 360 डॉलर यानी 30 हज़ार रुपये से ज्यादा की कीमत चार्ज करती हैं.
भारतीय रुपयों के हिसाब से बताया जाए तो किराये की गर्लफ्रेंड बनकर अगर लड़कियां एक ही दिन में 4-5 कस्टमर्स भी पा लेती हैं तो हाई सीज़न होने पर उनकी कमाई कुछ हफ्तों में ही 5 लाख रुपये तक चली जाती है. किराये पर गर्लफ्रेंड बनाने के लिए चीन में एक वेबसाइट है, ये लड़कियां बस इसी वेबसाइट का सहारा लेती हैं.
चीन में नई जेनरेशन के लोगों की सोच थोड़ी हटकर है. जब इनपर शादी के लिए दबाव बनाया जाता है तो लड़के किराये की गर्लफ्रेंड ले आते हैं. वे अपने पैरेंट्स को यकीन दिला देते हैं कि वे एक रिश्ते में हैं. हैरानी तो तब होती है जब कुछ युवा नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी लड़कियों को किराये पर ले आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -