पालतू डॉग्स मालिक के शब्दों को कितना समझते हैं? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
यहां बातों से अर्थ है आपके कहे शब्दों से. यानी अगर आप अपने पालतू डॉग को कहते हैं बैठ जाओ तो वो आपके किए हुए इशारे की बजाय आपके मुंह से निकले शब्द को सुन कर बैठता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, हंगरी के बुडापेस्ट की इयोटवोस लॉरेंड यूनिवर्सिटी में अलग-अलग प्रजातियों के 19 कुत्तों पर प्रयोग किए गए जिनमें बॉर्डर कुली, टॉय पूडल्स और लैबराडोर रिट्राइवर्स जैसी प्रजातियां शामिल थीं. इसी रिसर्च के आधार पर बताया गया कि पालतू कुत्ते मालिक द्वारा कहे गए शब्द को भी समझते हैं.
आपको बता दें, इस प्रयोग में इलेक्ट्रोएनसेफैलोग्राफी (ईईजी) के जरिए शोधकर्ताओं ने हर कुत्ते की दिमागी तरंगों पर निगरानी रखी और समझने का प्रयास किया कि जब कुत्तों के सामने उनके मालिक किसी चीज का नाम पुकारते हैं तो इस पर कुत्तों की क्या प्रतिक्रिया रहती है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस रिसर्च से उन्होंने ये समझने का प्रयास किया कि पालतू कुत्ते जब किसी शब्द को सुनते हैं तो उस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. इस रिसर्च में पता चला कि कई बार पालतू डॉग्स मालिक द्वारा कहे गए शब्दों को समझते हैं और फिर उस पर प्रतिक्रिया करते हैं.
इसी तरह से एनीमल कॉग्निशन में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया कि कुत्ते अपनी पसंदीदा खिलौने की खोज के लिए अपनी आंख और अपनी नाक का प्रयोग करते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि कुत्ते अपनी पसंदीदा चीजों की गंध पहचानते हैं और उसे देखते ही पहचान लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -