एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, जानिए कितने अरब का है मालिक
दुनिया में कई ऐसे अमीर हैं, जिनके लाइफस्टाइल की चर्चा सोशल मीडिया पर होती है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते के बारे में बताने वाले हैं. ये कुत्ता लग्जरी लाइफ जीता है.

दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते का नाम कंदेर 6 है.
1/5

बता दें कि जर्मन शेपर्ड नस्ल का ये कुत्ता कहीं और नहीं बल्कि मशहूर पॉप गायिका मेडोना के पुराने घर में रहता है. इतना ही नहीं इस कुत्ते के पास एक बड़ा याट भी है.
2/5

जानकारी के मुताबिक कंदेर 6 कुत्ता अपने 6 अरब 81 करोड़ की घर में रहता है. जो कैरिबियन द्वीपों में है और यह फुटबॉल क्लब तक चलाता है. ये दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है.
3/5

इसके अलावा ये कुत्ता कई बार आलीशान डिनर और यॉट ट्रिप्स पर जाता है. इतना ही नहीं ये कुत्ता दुनिया घूमता रहता है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस डॉग का पैसा यह खुद नहीं बल्कि इटली का एक 66 साल का आंत्रपेन्योर मौरिजियो मियान नियंत्रित करता है.
4/5

जानकारी के मुताबिक मियान गंदर कॉर्पोरेशन के सीईओ हैं, जो इस डॉग के असली मालिक के 29 अरब दो करोड़ रुपये की छोड़ी गई सम्पत्ति के देख रेख कर रहे हैं. जर्मन काउंटेस कैरलोटा लेबिनस्टेन ने अपने सारी सम्पत्ति इस कुत्ते के नाम कर दी थी.
5/5

गुंदर के पीआर लकी कार्ल्सन का कहना है कि जब लेबिनस्टेन की मौत हुई थी, तब उनके नजदीक कोई नहीं था. यही कारण था कि लेबिनस्टेन ने अपनी सारी जायदाद अपने प्यारे से कुत्ते के नाम कर दी थी. इसके बाद गंदर ट्रस्ट बनाया गया था, जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि पूरी जायदाद गंदर और उसके परिवार के पास ही रहे. इसके नाम कई फुटबॉल क्लब भी है. इसके अलावा भी कई सम्पत्तियां इसके नाम पर है.
Published at : 02 Mar 2024 09:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
