अंतरिक्ष में बह रही है तारों की एक नदी...जानिए वैज्ञानिकों ने इसे लेकर क्या कहा
हम जिस नदी की बात कर रहे हैं, वो हमसे 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. दरअसल, 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक आकाश गंगाओं का एक समूह है जहां तारों की एक विशाल नदी बह रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविज्ञान की भाषा में इसे तारों का ब्रिज कहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अब तक की देखी गई तारों की सबसे बड़ी नदी है. ये नदी या ब्रिज 1.7 मिलियन प्रकाश वर्ष बड़ी है.
इसे लेकर नीदरलैंड में ग्रोनिंगन विश्वविद्यालय और स्पेन में ला लगुना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और एस्ट्रोफिजिसिस्ट जेवियर रोमन कहते हैं कि यह विशाल तारों की नदी संयोग से हमारे रास्ते में आ गई.
दरअसल, वैज्ञानिक बड़ी आकाशगंगाओं का अध्ययन कर रहे थे. तभी अचानक से उन्हें एक ऐसा नजारा दिखा, जिसे उन्होंने कभी नहीं देखा था. इंसानों के लिए इतने विशाल तारों की नदी का मिलना बड़ी बात है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि तारों की ये नदी ब्रह्मांड के विकास और उसकी उत्तपत्ति को लेकर कई राज खोल सकती है. हालांकि, ये हमारी पृथ्वी से इतनी दूर है कि उस पर बेहतर तरीके से शोध करने में काफी समय लगेगा.
वहीं इस नदी में एक हिस्सा ऐसा है जो अन्य हिस्सों के मुकाबले ज्यादा चमकदार है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां गुरुत्वाकर्षण ज्यादा है जिसकी वजह से छोटी-छोटी आकाश गंगाएं बड़ी आकाश गंगाओं की ओर खिंची चली आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -