एक्सप्लोरर
किस कलर के रोज से अपने इश्क़ का इजहार करते हैं पाकिस्तानी? ये रहा जवाब
Rose Day: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक का पहला दिन है रोज डे. दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है.
![Rose Day: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक का पहला दिन है रोज डे. दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/4e5c891110706bdb6dca62d81a318fb11707290362570600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rose Day: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक का पहला दिन है रोज डे. दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है.
1/5
![पाकिस्तान में वैसे वैलेंटाइन डे और इस वीक का काफी विरोध किया जाता है, लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग इसे सेलिब्रेट करता है. तो जानते हैं वहां मुहब्बत के इजहार के लिए कौनसा गुलाब इस्तेमाल किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/9567038ed8d23b76901c70eae7182c00c922e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान में वैसे वैलेंटाइन डे और इस वीक का काफी विरोध किया जाता है, लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग इसे सेलिब्रेट करता है. तो जानते हैं वहां मुहब्बत के इजहार के लिए कौनसा गुलाब इस्तेमाल किया जाता है.
2/5
![अगर रोमांस में रोज की बात करें तो पाकिस्तान में भी लाल गुलाब का ज्यादा इस्तेमाल होता है. वहां भी लोग रेड रोज के जरिए ही अपने इश्क़ का इजहार करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/08b61f4188f8c93703ec164c34c7bbd0242d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर रोमांस में रोज की बात करें तो पाकिस्तान में भी लाल गुलाब का ज्यादा इस्तेमाल होता है. वहां भी लोग रेड रोज के जरिए ही अपने इश्क़ का इजहार करते हैं.
3/5
![यहां तक कि पाकिस्तान के बाजार में इस दिन लाल रंग के ही गुलाब और लाल रंग के हार्ट बिकते हैं. वैसे पाकिस्तान के कई शहरों में वैलेंटाइन मनाना बैन भी है, फिर भी बाजार में इस फेस्टिवल के रंग दिखाई दे जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/1d24971350d7816ce7abbff10cee51ed3b222.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां तक कि पाकिस्तान के बाजार में इस दिन लाल रंग के ही गुलाब और लाल रंग के हार्ट बिकते हैं. वैसे पाकिस्तान के कई शहरों में वैलेंटाइन मनाना बैन भी है, फिर भी बाजार में इस फेस्टिवल के रंग दिखाई दे जाते हैं.
4/5
![कुछ रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे या इस वीक में आम दिन से 30-36 फीसदी अधिक गुलाब की बिक्री होती है और यहां सबसे ज्यादा बिकने वाले गुलाब में लाल रंग का फूल ही शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/b1e1094e5b908f08d49c109230d023adb9e3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे या इस वीक में आम दिन से 30-36 फीसदी अधिक गुलाब की बिक्री होती है और यहां सबसे ज्यादा बिकने वाले गुलाब में लाल रंग का फूल ही शामिल है.
5/5
![बता दें कि जब भी लव-रोमांस की बात होती है तो लाल रंग का गुलाब ही यूज किया जाता है और इसी के जरिए प्यार का इजहार किया जाता है. इसके अलावा हर एक गुलाब के अलग मायने होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/6fe514d00f9d798141c08b28163bffda4afd9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि जब भी लव-रोमांस की बात होती है तो लाल रंग का गुलाब ही यूज किया जाता है और इसी के जरिए प्यार का इजहार किया जाता है. इसके अलावा हर एक गुलाब के अलग मायने होते हैं.
Published at : 07 Feb 2024 12:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)