भारत के शहरों में खुदाई को लेकर बवाल, जानें देश में सबसे पहले कहां और क्यों हुई थी खुदाई
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी देश में कई जगहों पर खुदाई हो चुकी है. इतना ही नहीं कई जगहों पर खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग की टीम भी मौजूद रहती है. इन खुदाई में पीएम मोदी का गांव वडनगर भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर में पुरातात्विक खुदाई से करीब 2800 साल पुरानी बस्ती के सबूत मिले हैं. वडनगर में खुदाई आईआईटी खड़गपुर और पुरातत्व विभाग (ASI) की एक टीम द्वारा सर्वे हुआ था.
वडनगर में 800 ईसा पूर्व के आसपास मानव इतिहास के कई सबूत मिले हैं. यहां पिछले 7 साल से खुदाई का काम चल रहा था. आईआईटी खड़गपुर में भूविज्ञान और भूभौतिकी के प्रोफेसर डॉक्टर अनिंद्य सरकार ने बताया कि वडनगर में खुदाई का काम 2016 से चल रहा है.
इसके अलावा हरियाणा के हिसार जिले के राखीगढ़ी में 2022 में खुदाई के समय हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष मिले थे. वहां खुदाई के दौरान टीला नंबर तीन पर हड़प्पन टाउन प्लैनिंग की काफी बड़ी साइट पाई गई थी.
उस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के ज्वाइंट डायरेक्टर संजय मंजुल ने बताया था कि हिसार के राखीगढ़ी में 7 टीले हैं. वहां पर खुदाई के दौरान ढाई मीटर चौड़ी गली निकली थी, जो हड़प्पा कालीन लोगों के रहन-सहन को दर्शाती है. इस गली में दोनों तरफ कच्ची ईंटों की दीवार है.
अब सवाल ये है कि भारत में सबसे पहले खुदाई कहां पर हुई थी. जानकारी के मुताबिक भारत में सबसे पहले खुदाई सिंधु घाटी सभ्यता के हड़प्पा शहर में हुई थी. यह खुदाई साल 1921 में ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत में हुई थी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक दयाराम साहनी ने इस जगह पर सबसे पहले खुदाई करवाई थी. हड़प्पा शहर की खुदाई के बाद से ही सिंधु घाटी सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता के नाम से भी जाना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -