सैटेलाइट की स्पीड कितनी होती है? बुलेट ट्रेन से भी इतनी गुना तेज जाता है सैटेलाइट
सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग जगहों पर अलग होती है. कई ऑरबिट में कम तो कहीं ज्यादा स्पीड होती है, लेकिन इनकी स्पीड इतनी तेज होती है कि अगर धरती पर कोई चीज इतनी तेजी से ट्रैवल करे तो देखना मुश्किल हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट की बात करें तो ये लॉ अर्थ ऑरबिट में घूमते हैं और उस वक्त उनकी स्पीड करीब 29 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है. अगर भारत में शहरों के हिसाब से देखें तो कुछ ही सेकेंड में ये कई देश पार कर जाएगा.
इसकी स्पीड बुलेट ट्रेन से कई गुना ज्यादा है, जिसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जाता है.
अगर स्पीड को पृथ्वी के चक्कर के हिसाब से देखें तो अगर ये पूरे दिन पृथ्वी के चारों ओर घूमता है तो ये एक दिन में पूरी पृथ्वी के 14 बार चक्कर लगा लेता है.
वहीं, कई रिपोर्ट के अनुसार, इसके फ्यूल की बात करें तो फ्यूल इकोनॉमी एक लग्जरी कार से भी कम है.
बता दें कि ऑरबिट में करीब 2500 सैटेलाइट घूम रहे हैं और कहा जाता है कि अंतरिक्ष में इनका काफी कचरा भी हो चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -