दुनिया में ये पक्षी सबसे खतरनाक, बड़े जानवरों को बनाते हैं शिकार
बता दें कि शूबिल स्टॉर्क को दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है. ये मुख्य तौर पूर्वी अफ्रीका, इथियोपिया, दक्षिणी सूडान और जांबिया में पाए जाते हैं. शूबिल को तमाम लोग सारस मान लेते हैं, जबकि ये सारस या बगुला परिवार के नहीं हैं. शूबिल के सबसे करीबी परिवार में पेलिकन आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक इनका नाम शूबिल पड़ने के पीछे इसकी चोंच वजह है, जो करीब एक फिट तक लंबी होती है और डच क्लॉग जैसी दिखती है. शूबिल की चोंच करीब 5 इंच चौड़ी होती है और इसके किनारे तेज नुकीले होते हैं. इसके अलावा सिरे पर एक नुकीला हुक भी होता है, जिसकी मदद से शूबिल लंगफिश, ईल और सांप जैसे जानवरों का शिकार करते हैं. यहां तक कि यह मगरमच्छ के बच्चों और मॉनिटर छिपकली को भी खा जाते हैं.
कहा जाता है कि शूबिल्स कई-कई घंटे एक ही जगह बिना हिले-डुले खड़े रह सकते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस प्रक्रिया को 'कोलैप्सिंग' कहा जाता है और यही शूबिल को शिकार में मदद करती है. इसके अलावा वे बिना हिले-डुले पानी अथवा दलदली जगह पर खड़े रहते हैं तो उनके शिकार को इसकी भनक नहीं लग पाती है. मछली या ईल जैसे जानवर जैसे ही ऑक्सीजन के लिए पानी की सतह पर आते हैं, शूबिल उन्हें शिकार बना लेता है.
इस पक्षी की खास बात ये है कि ये 4 से 5 फीट लंबे हो सकते हैं. आसान भाषा में इंसानों जितने लंबे हो सकते हैं. इनके पंख नीले-भूरे रंग के होते हैं और पंख का फैलाव 8 फुट से अधिक होता है. मेल शूबिल का वजन 12 (करीब 5.5 किलो) पाउंड और फीमेल का 11 पाउंड (4.9 किलो) के बीच होता है. शूबिल की 35 से 50 साल तक जिंदा रह सकते हैं. हालांकि आईयूसीएन के मुताबिक दुनिया भर में अब केवल 3,300 से 5,300 वयस्क शूबिल बचे हैं, और इनकी जनसंख्या बहुत तेजी से घट रही है. बता दें कि दुनियाभर के ब्लैक मार्केट में शूबिल 10000 डॉलर (8-10 लाख) रुपये तक में बिकता है.
इसके अलावा इनका आईक्यू नेगेटिव होता है, इसलिये इसे 'स्टूपिड बर्ड' (मूर्ख पक्षी) भी कहा जाता है. शूबिल की डिसीजन मेकिंग क्षमता बहुत खराब होती है. अगर इनके सामने कुछ खाना रखा जाए, तो घंटों सोचते रहते हैं कि इसे खाएं या नहीं. वहीं जब ये किसी इंसान को अपनी तरफ आता देखते हैं, तो अपने पंख तोड़ने लगते हैं. वैज्ञानिक का मानना है कि यह शूबिल के अभिवादन का तरीका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -