क्या सही में कुत्तों को मीठा खिलाना खतरनाक है? ये रहा जवाब
डीवीएम डीएबीवीपी और पोर्टलैंड, ओरेगॉन स्थित बानफील्ड पालतू अस्पताल में ग्राहक अनुभव और वकालत के वरिष्ठ निदेशक अरी जाबेल के अनुसार कुत्ते को ज्यादा चीनी खिलाने से उनके पेट में मौजूद सूक्ष्म जीवों के संतुलन को बिगाड़ सकता है. जिससे उनको दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती है. बहुत सी बार तो हालात इतने भी बिगड़ सकते हैं कि यह समस्या खूनी रूप ले ले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको अपने कुत्ते को चॉकलेट और कैंडीज भी नहीं खिलानी चाहिए. कुत्ते इंसानों की तरह कुशलता से थियोब्रोमाइन को नहीं पचा सकते हैं. ऐसे में कुत्तों के लिए ये विषाक्त हो सकते हैं. इसकी अत्यधिक मात्रा उल्टी, दस्त, प्यास का बढ़ना, बेचैनी, अत्यधिक पेशाब, धड़कनों का बहुत ज्यादा बढ़ना, मांसपेशियों में ऐंठन और कभी-कभी दिल के दौरे का कारण भी बन सकती है.
चीनी खाने से कुत्तों के मुंह में मौजूद बैक्टीरिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं जिससे एसिड पैदा होता है. एसिड इनेमल या दांतों के बाहरी लेप में खनिजों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे दंत रोग होता है.
अगर आप अपने कुत्ते को लगातार चीनी दे रहे हैं तो इससे उसका वजन बढ़ सकता है, जो जोड़ों पर दबाव डाल सकता है और आगे चलकर अन्य समस्याएं पैदा कर सकता है. इससे आपके कुत्ते को हृदय रोग, जोड़ों की समस्याएं, सुस्ती, और छाती की दीवार पर अतिरिक्त वजन से सांस लेने में कठिनाई होना जैसी कुछ अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
ज़ाबेल के अनुसार, चीनी इंसुलिन के स्राव को बढ़ाती है, जिसे शरीर को स्टोर और इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है. इंसुलिन से शरीर में अन्य हार्मोन पर कई प्रभाव पड़ते हैं, जो आपके कुत्ते की मांसपेशियों की टोन, वसा भंडारण, इम्यून सिस्टम और ऊर्जा के स्तर को बदल सकते हैं.
अगर आपके कुत्ते का वजन लगातार बढ़ता ही जा रहा है तो संभावना है कि वह टाइप II मधुमेह से ग्रस्त है. इसीलिए कुत्तों को चीनी खिलाना उनमें मधुमेह की समस्या को भी बढ़ा सकता है. हालांकि, शर्करा को आप उनके आहार से अलग नहीं कर सकते हैं. लेकिन, कोशिश करें की वो कम से कम चीनी की सेवन करें और नियमित रूप से पशु चिकित्सक से उनका चेकअप कराते रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -