Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन जानवरों से बहुत डरते हैं सांप, नहीं जाते उनके पास
कहा जाता है कि कई लोगों की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि उससे डरने से ही हो जाती है. ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सांप का डर हम इंसानों में कितना होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन जानवरों से इंसान कम ही डरता है उनसे सांपों को डर लगता है.
दरअसल सांप को कुछ खास जानवरों से डर लगता है. जिसमें कुत्ते, बिल्ली, छिपकली, बाज, चील, लोमड़ी, नेवला और रैकून शामिल हैं.
इन सभी जानवरों को सांपों का प्राकृतिक शिकारी माना जाता है. वहीं बिल्लियां भी सांपों का शिकार करने में माहिर मानी जाती हैं. यही वजह है कि सांप इनसे भी दूर भागते हैं.
इनके अलावा कहा जाता है कि सांप आग और तेज़ गंध से भी बहुत डरते हैं. दरअसल इनसे उन्हें परेशानी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -