गुस्से में खुद को काट लेते हैं सांप! तो क्या हो जाती है मौत?
ऐसे में चलिए जानते हैं कि यदि सांप खुद को काट ले तो क्या होगा और उस स्थिति में क्या उसकी मौत हो जाएगी? दरअसल विषैले सांपों के लिए, खुद को काटने पर ज्यादा खतरा होता है. यदि सांप विषैले हैं, तो उनके द्वारा खुद को काटने से जहर उनके अपने शरीर में फैल सकता है. ये उनकी मौत का कारण भी बन सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं गैर-विषैले सांपों में खुद को काटने की घटना आमतौर पर गंभीर परिणाम नहीं देती. ऐसे सांपों में खुद को काटने से कोई विषाक्तता नहीं होती.
साथ ही अपने ही काटने से यदि सांप बुरी तरह घायल हो जाए या उसके शरीर में किसी तरह की परेशानियां हो जाएं या फिर संक्रमण हो जाए तो ये सांपों के लिए उनकी मौत का कारण भी बन सकती है.
खुद को काटने के बाद, सांपों को तुरंत इलाज की जरुरत होती है. विषैले सांपों के मामले में यदि उन्हें तुरंत इलाज तो मौत की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा सांपों में चोट और संक्रमण से बचाव के लिए उनके रहने और रखरखाव पर ध्यान देना जरूरी होता है.
साथ ही सांपों की सेहत को बनाए रखने के लिए सही आहार साफ-सफाई और तनावमुक्त वातावरण की जरुरत होती है. सही रखरखाव और स्वस्थ जीवनशैली सांपों को आत्म-हमले जैसे व्यवहार से बचने में मदद कर सकती है. बता दें गुस्से में खुद को काट लेना सांपों में एक असामान्य और गंभीर स्थिति हो सकती है, खासतौर पर यदि सांप विषैले हों. इस स्थिति में जहर के शरीर में फैलने से सांप की मौत हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -