एक्सप्लोरर
इन पौधों के करीब आते हैं सांप, घर में लगाना हो सकता है खतरनाक
सांप दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. कुछ सांप तो इतने खतरनाक होते हैं कि उनके कांटने भर से इंसान की मौत हो जाती है.

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको घरों में नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इन पौधों के पास तेजी से सांप आते हैं.
1/5

इन पौधों में सबसे ऊपर साइप्रस का पौधा होता है. ये एक सुंदर और घना पौधा है, जिसे अक्सर लोग सजावटी पौधे के रूप में गमले या गार्डन में लगा देते हैं. लेकिन इसकी घनी पत्तियों के कारण यह सांपों को बहुत पसंद आता है. इस पौधे में सांप आसानी से छिप सकते हैं.
2/5

नींबू के पौधे की शाखाएं अधिक होती हैं, जिससे यह पौधा भी घना होता है. इसकी घनी पत्तियों के कारण चूहे, सांप और अन्य कीड़े-मकोड़े इसके पास अपना बसेरा बना लेते हैं. यह पौधा घर के अंदर सांप और कीड़े-मकोड़ों के आने की संभावना बढ़ा देता है, इसलिए इसे घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए.
3/5

चमेली के सफेद रंग के खुशबूदार फूल होते हैं, लेकिन इसकी शाखाएं भी अधिक होती हैं, जिससे यह पौधा घना हो जाता है. इस घने पौधे में सांप, बिच्छू और अन्य कीड़े-मकोड़े आसानी से छुप सकते हैं, इसलिए इसे घर के गमले या गार्डन में नहीं लगाना चाहिए.
4/5

लौंग की खुशबू इतनी तीव्र होती है कि यह सांपों को आकर्षित कर सकती है. इसलिए इसे घर के गमले या गार्डन में बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए, नहीं तो इसके आसपास सांपों का बसेरा हो सकता है.
5/5

चंदन की शीतलता और खुशबू सांपों को आकर्षित करती है. इसका पौधा काफी लंबा और छायादार होता है, जिससे सांप इसके आस-पास अपना बसेरा बना सकते हैं. इसलिए इसे भी घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए.
Published at : 22 Dec 2024 02:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
