एक्सप्लोरर
पहाड़ों में बर्फबारी का दिल्ली में कैसे पड़ता है असर? जान लीजिए सर्दी का असली साइंस
Snowfall In Mountains: पहाड़ों पर जब बर्फबारी होती है. तो वहां का तापमान गिर जाता है और ठंड बढ़ जाती. लेकिन इस वजह से दिल्ली का भी तापमान नीचे आ जाता है. जानें इसके पीछे है कौनसा साइंस.

भारत में सर्दियों की आमद हो चुकी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली में भी अब तापमान गिरता हुआ नजर आया है. आज यानी 12 दिसंबर को दिल्ली का तापमान सबसे न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि इस सीजन में अब तक सबसे कम रहा.
1/6

पहाड़ों पर बर्फबारी होते ही दिल्ली का भी तापमान नीचे गिर जाता है. कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है आखिर इसके पीछे क्या कारण है और कौन सा साइंस काम करता है. तो चलिए आपको बताते है. कैसे पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ा देती है दिल्ली में ठंड.
2/6

पहाड़ ऊंचाइयों पर होते हैं. इसीलिए जब वहां बर्फबारी होती है. तो वहां का तापमान गिर जाता है और ठंड बढ़ जाती है. इसके बाद ठंडी और भरी हवाएं नीचे के क्षेत्र की ओर आती हैं. जिससे दिल्ली जैसे राज्यों में ठंड बढ़ जाती है.
3/6

पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं को शीतलहर कहा जाता है. बर्फबारी के बाद शीत लहर काफी तेजी से पहाड़ों से मैदानी क्षेत्र की ओर आती है. यही कारण है कि पहाड़ों पर बर्फबारी होती है. तो दिल्ली में भी तापमान गिर जाता है.
4/6

बर्फबारी होने से एटमॉस्फेयर में हवा का प्रेशर कम हो जाता है. जिस वजह से दिल्ली और पहाड़ों के आसपास के राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. ऐसे में दिन में भी शीतलहर लोगों को परेशान करती है.
5/6

और वहीं हम खास तौर पर अगर दिल्ली की बात करें. तो दिल्ली की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है. जहां पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का ज्यादा असर पड़ता है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा से होकर दिल्ली की ओर बहती हैं.
6/6

यही कारण है कि उत्तर भारत में दिल्ली में खूब सर्दी देखने को मिलती है. उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलता है.
Published at : 12 Dec 2024 04:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
ओटीटी
दिल्ली NCR
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion