दुनिया की कुछ ऐसी मूर्तियां जिन्हें देख हैरत में पड़ सकते हैं आप!... यहां जानिए इनके बारे में
फोटो में दिखाई दे रही मूर्ति द मस्टैंग्स ऑफ़ लास कॉलिनस, टेक्सास, यूएसए (The Mustangs of Las Colinas, Texas, USA) है. मूर्ति में आप घोड़ों के एक बड़े समूह को देख सकते हैं. कांसे से बनी ये मूर्तियां असली घोड़ों से डेढ़ गुना ज्यादा बड़ी हैं. मूर्ति के पैरों के आसपास फव्वारों को इस तरह लगाया गया है कि जब ये चलते हैं तो लगता है मानों घोड़े पानी पर दौड़ रहे हों.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफॉरएवर मर्लिन, पाम स्प्रिंग्स, कैलिफोर्निया (Forever Marilyn, Palm Springs, California) :- यह मर्लिन मुनरो की 26 फुट ऊंची मूर्ती है. मूर्ति बिली वाइल्डर की फिल्म द सेवन ईयर इच से ली गई मोनरो की सबसे पॉपुलर तस्वीरों में से एक है.
द ट्रैवलर्स, मार्सिले, फ्रांस (The Travellers, Marseilles, France) :- ये मूर्ती मार्सिले की सड़कों के आसपास लगी हुई है, इसे न सिर्फ यहां, बल्कि कई आधुनिक कला प्रदर्शनियों में भी प्रदर्शित किया गया था.
अननोन ब्यूरोक्रेट स्मारक, रेकजाविक, आइसलैंड (Monument to the Unknown Bureaucrat, Reykjavik, Iceland) :- अननोन ब्यूरोक्रेट को 1994 में आइसलैंड के कलाकार और मूर्तिकार मैग्नस टॉमसन ने बनाया था. यह शहर की सबसे आकर्षक मूर्ती है, इसे देखने के बाद हर कोई बस देखता ही रह जाता है. देखने में भी ये मूर्ती हर देखने वाले व्यक्ति को हैरत में डाल देती है.
प्रकृति की शक्ति (Force of Nature) :- यह इटालियन कलाकर लोरेंजो क्विन की बनाई गई मूर्तियों की एक सीरीज है. इसमें लंबे कपड़े पहने एक महिला को पृथ्वी को पकड़े हुए दिखाया गया है. इन मूर्तियों को यूके, यूएसए, मोनाको और सिंगापुर सहित दुनिया भर के कई शहरों में स्थापित किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -