2, 4, 10 नहीं...इतने लाख रुपये की आती हैं IPL वाले मैच की गिल्लियां और स्टंप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL के 14वें सीजन में इस्तेमाल होने वाले स्टंप और उनकी लाइट वाली गिल्लियों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल की बात छोड़िए आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पूरी टीम का मैच फीस भी इससे कम होता है. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप में मैच फीस लगभग 33 लाख रुपये होती है.
चलिए आपको बताते हैं कि इन लाइट वाले गिल्लियों और स्टंप का आविष्कार किसने किया. दरअसल, साल 2013 में बिग बैश लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉन्टे एकरमैन ने इनका आइडिया दिया था.
वहीं ICC ने एक प्रयोग के तौर पर साल 2013 में बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इन स्टंप और गिल्लियों का इस्तेमाल किया था. इस मैच के दौरान इन्हें बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
अब आते हैं इस बात पर कि आखिर इसके क्या फायदे हैं. दरअसल, इन गिल्लियों में LED लाइट के साथ इन-बिल्ट सेंसर भी लगा होता है. ये सेंसर 1/1000 सेकेंड आवाज को भी डिटेक्ट कर लेता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -