पढ़िए उस भूतिया ट्रेन की कहानी, जो सुरंग में घुसते ही रहस्यमय तरीके से हो गई थी गायब
यह रहस्यमय घटना इटली की राजधानी रोम में साल 1911 में घटी. दरअसल, जेनेटी नाम की एक ट्रेन रोमन स्टेशन से चली थी और उसे अगले स्टेशन पर ही जाना था, लेकिन बीच में एक सुरंग पड़ती थी, जिसके अंदर घुसते ही वो ट्रेन अचानक गायब हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन की खोजबीन के समय सुरंग के बाहर दो लोग मिले थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुरंग के पास पहुंची, वहां से एक रहस्यमयी धुआं निकलने लगा. ऐसे में वो लोग तो डर के मारे ट्रेन से कूद गए, लेकिन ट्रेन सुरंग के अंदर चली गई और फिर कभी वापस ही नहीं लौटी.
कहते हैं कि यह ट्रेन टाइम ट्रेवल करके 71 साल पीछे चली गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन 1840 में मेक्सिको पहुंच गई थी. यही वजह है कि कुछ लोग तो इस ट्रेन को 'भूतिया ट्रेन' भी कहते हैं.
एक मेक्सिको की डॉक्टर ने ट्रेन से जुड़ा बेहद ही रहस्यमय दावा किया था. उनका कहना था कि उनके अस्पताल में एक साथ 104 पागल हो चुके लोगों को भर्ती कराया गया था. हैरानी की बात यह थी कि उन सबका कहना था कि वो ट्रेन से ही अस्पताल पहुंचे थे.
यह अजीबोगरीब घटना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है. हालांकि कुछ लोग समय-समय पर इस 'भूतिया ट्रेन' को रूस, जर्मनी, इटली और रोमानिया में देखने का दावा करते रहे हैं, लेकिन असली सच्चाई कोई नहीं जानता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -