Strongest Beer: दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है? चार घूंट में ही कर देगी मदहोश, शराब की बोतल से भी ज्यादा अल्कोहल
शराब के अलावा बीयर के भी दीवानों की कोई कमी नहीं है. ज्यादा अल्कोहल नहीं होने की वजह से भी लोग बीयर पीते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है? इस बीयर के चार घूंट ही आपको मदहोश कर सकते हैं.
दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर का नाम है स्नेक वेनम (Snake Venom) है. जिसके नाम दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर का खिताब है.
स्नेक वेनम में एक शराब की बोतल से भी ज्यादा अल्कोहल होता है. इसमें कुल 67.5 परसेंट अल्कोहल है. यानी इसे मुंह से लगाकर पीने की हिम्मत तो आप नहीं करेंगे.
ये एक ब्रिटिश बीयर है, जिसकी एक बोतल की कीमत करीब चार हजार रुपये तक है. हालांकि इस बीयर को पीने की हिम्मत हर कोई नहीं दिखाता है.
दुनियाभर में बिकने वाली बीयर में अल्कोहल की मात्रा 8 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक होती है. कई देशों ने इसकी लिमिट भी तय की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -