लव अफेयर, बेरोजगारी या कर्ज... भारत में सबसे ज्यादा किस वजह से आत्महत्या करते हैं लोग?
2021 के एनसीआरबी डेटा के हिसाब से 4.6 फीसदी केस में प्रेस प्रसंग, 4.8 फीसदी केस में शादी से जुड़े मुद्दे, 6.4 फीसदी केस में शराब की लत सुसाइड की अहम वजह रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि 1.2 फीसदी लोगों ने खास व्यक्ति की मौत के दुख में, 1.6 फीसदी ने करियर की दिक्कत की वजह, 2.2 फीसदी ने बेरोजगारी की वजह से, 3.9 फीसदी ने दिवालियापन की वजह से सुसाइड जैसा कदम उठाया है.
इनके अलावा 1.0 फीसदी सुसाइड केस में परीक्षा में असफल होना, 1.1 फीसदी केस में संपत्ति विवाद, 1.1 फीसदी केस में गरीबी सुसाइड का अहम कारण माना गया है.
वहीं, 0.2 फीसदी लोगों ने नपुंसकता, 0.5 फीसदी ने सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी की वजह से सुसाइड करने का फैसला किया.
हालांकि, 9.2 फीसदी लोगों के सुसाइड के बारे में यह पता नहीं चला कि उन्होंने किस वजह से यह कदम उठाया है.
एनसीआरबी के डेटा के अनुसार, आत्महत्मा करने में ज्यादातर लोग फांसी का रास्ता चुनते हैं. इसके अलावा जहर, डूबना, आत्मदाह, ट्रेन के आगे कूदकर भी कई लोग अपनी जान दे देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -