दिल्ली में गर्मी का तांडव शुरू, क्या आप जानते हैं यहां गर्मी और ठंडी क्यों पड़ती है ज्यादा
राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ गर्मी भी बहुत चरम पर पड़ती है. दिल्ली में गर्मी इतनी पड़ती है कि मई और जून महीने में बाहर खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक मानसून की वजह से हवाओं की दिशा में परिवर्तन होता है. यह भी एक वजह है कि गर्मी में गर्म हवाएं चलती हैं और इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य के उत्तर की ओर आभासी गति के कारण भूमंजलीय ताप पट्टी उत्तर की ओर खिसक जाती है. इसलिए मार्च के बाद से गर्मियां पड़ना शुरू हो जाती है. वहीं देश के उत्तरी भाग में गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही वायु दाब में कमी आती है. इससे ही लू की स्थिति पैदा होती है.
राजधानी में गर्मी पड़ने का एक और बड़ी वजह इस शहर का यमुना नदी के किनारे बसा हुआ होना भी है. इसलिए ये ह्यूमिड सबट्रोपिकल रीजन में आता है. दिल्ली के पड़ोसी राज्य राजस्थान के रेतीलों इलाकों से आने वाली गर्म हवाएं भी दिल्ली में गर्मी बढ़ाने का एक कारण हैं.
दिल्ली की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि दिल्ली के पड़ोस में जहां एक तरफ उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख जैसे ठंडे प्रदेश नजदीक हैं. वहीं राजस्थान जैसे गर्म रेतीले इलाके भी दिल्ली के पड़ोसी प्रदेश हैं. दिल्ली में ठंड और गर्मी पड़ने का ये भी एक प्रमुख कारण है.
राजधानी दिल्ली में ठंड ज्यादा पड़ने की बड़ी वजह आस-पास के ठंडे प्रदेश हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली हवाओं के कारण भी दिल्ली का मौसम ठंडा होता है. एक्सपर्ट का कहना है कि यही हवाएं उत्तर और उत्तर पश्चिम के इलाकों में बारिश के लिए भी जिम्मेदार होती हैं. इसके अलावा दिल्ली का पहाड़ी इलाकों के पास होना भी सर्दी का एक प्रमुख कारण है. जैसे दिल्ली से उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख जैसी जगहें नजदीक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -