सूरज पर होते हैं भयानक विस्फोट, जानें धरती के लिए कितना बड़ा है खतरा?
सूर्य पर कैसे ब्लास्ट होता है, इसके बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं कि जो सूरज में ब्लास्ट होता है, उसे सन फ्लेयर भी कहा जाता है. सन फ्लेयर को सूरज का तूफान भी कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, सूर्य में कुछ मैग्नेटिक एनर्जी रिलीज होती है, जिसकी वजह से कुछ लाइट और उसके सौर पार्टिकल्स सूरज से काफी तेजी से निकलते हैं. ये ब्लास्ट ऐसे होते हैं कि इसमें कई हाइड्रोजन बम जितनी एनर्जी निकलती है.
अगर इसे काफी जूम करके या करीब से देखें तो पता चलता है कि सूरज से कुछ आग की लपटें निकलकर बाहर आ रही हैं. कई बार ये इतने बड़े क्षेत्र में होती है कि अगर पृथ्वी के पास आ जाए तो पृथ्वी को काफी प्रभावित कर सकती है.
इस दौरान सूरज के कुछ हिस्से काफी ज्यादा एनर्जी रिलीज करते हैं और एक खास चमक पैदा होती है. ये इतनी तेज होती है कि सूर्य से निकलक पृथ्वी तक या उससे भी आगे तक जा सकती है.
इस दौरान सूरज से अति सूक्ष्म नाभिकीय कण भी निकलते है और स्पेस में फैल जाते हैं. वैसे पृथ्वी के आस-पास भी ऐसा माहौल है, जो ऐसे विस्फोट को काबू पाने में मदद करता है.
अगर ये पृथ्वी पर पहुंच जाए तो यहां काफी दिक्कत हो सकती है. कई सिग्नल गायब हो सकते हैं और जीपीएस इंटरनेट में काफी दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा काफी सूर्य की ये लपटे भौगोलिक असर भी डाल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -