क्या अब तबाही मचाने वाला है सूरज, तस्वीरों में देखिए कैसे आग उगल रहा
जिस तस्वीर को आप देख रहे हैं, उसे फोटोग्राफर एंड्रयू मैक्कार्थी ने खींचा है. सूर्य की हजारों तस्वीर लेने के बाद एंड्रयू ने 12 घंटे की मेहनत से ये एक शानदार सूर्य की तस्वीर तैयार की है. ये तस्वीर हमें बहुत कुछ बताती है. इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि कैसे सूर्य उबल रहा है और उसके अंदर से सोलर फ्लेयर्स निकल रहे हैं. ये देखने में बिल्कुल आग के कांटे जैसे लग रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, धरती को रोशनी देने वाला सूर्य बहुत विशाल, अशांत और बेहद गर्म ग्रह है. यह अक्सर अंतरिक्ष में हाई-एनर्जी रेडिएशन फेंकता है. अगर ये हाई एनर्जी रेडिएशन धरती तक पहुंच जाएं तो पृथ्वी का और पृथ्वी पर रहने वाले लोगों का अंत तय है.
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य के बाहरी परत के बीच प्लाज्मा की एक पतली परत होती है, जिसका तापमान 5,538 सेल्सियस से ऊपर होता है. यह इतना ज्यादा गर्म होता है कि इसका हाइड्रोजन एक लाल रंग का प्रकाश उत्सर्जित करता है.
माना जाता है कि सूर्य जो ऐसा दिखता है जैसे उसके अंदर से आग के कांटे निकल रहे हैं, ये उसी की वजह से होता है. क्योंकि इसी प्लाजमा की मूवमेंट की वजह से ही सूर्य के अंदर से हाई एनर्जी फ्लेयर्स निकलते हैं.
हाल ही में नासा के अंतरिक्षयान पार्कर सोलर प्रोब ने एक ऐसी खोज की जिसने सूर्य के बारे में इंसानों की समझ को और बढ़ाया. दरअसल, पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य से निकलने वाली सौर पवन के सुराख का पता लगा लिया. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये सुराख कुछ और नहीं बल्कि सूर्य का कोरोनल होल है.
अब आपको बताते हैं कि सूर्य में इतने विस्फोट क्यों हो रहे हैं. दरअसल, सूर्य का ये 25वां सोलर चक्र चल रहा है. इस चक्र में सूर्य बहुत ज्यादा सक्रिय है और उसमें इसी वजह से निरंतर विस्फोट हो रहे हैं. इसी की वजह से इसमे कोरोनल होल भी नजर आ रहे और इन्हीं की वजह से सूर्य के अंदर से आग वाले कांटे यानी हाई एनर्जी फ्लेयर्स बाहर निकल रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -