ताजमहल में जितना मार्बल लगा है अगर उसे खरीदने जाएं तो कितने रुपये का आएगा?
लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि इस ताजमहल को बनाने में कितने पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है और अगर आज इन पत्थरों को बाजार में खरीदने जाएं तो उनकी कीमत क्या होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पूरे ताजमहल को बनाने में लगभग 1.5 मिलियन क्यूबिक फीट मार्बल का इस्तेमाल हुआ है. अगर इन पत्थरों की कीमत आज के हिसाब से लगाएं तो ये आंकड़ा करोड़ों में चला जाएगा.
चलिए आपको समझाते हैं. दरअसल, एक क्यूबिक फीट को अगर हम स्क्वायर फीट में तोड़ें तो ये 6 स्क्वायर फीट होता है. ऐसे में जब हमने 1.5 मिलियन का गुणा 6 से किया तो ये आंकड़ा 9,000,000 स्क्वायर फीट हुआ.
मार्बलवाले डॉटइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्क्वायर फीट मार्बल की कीमत 400 रुपये है. इस हिसाब से जब हमने 9,000,000 में 400 का गुणा किया तो जो आंकड़ा निकल कर आया वो 36 करोड़ रुपये का था.
यानी अगर आप ताजमहल में लगे कुल पत्थरों को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 36 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, आप मार्बल खरीद लेंगे लेकिन जिस तरह से और जिस डिजाइन से ताजमहल को बनवाया गया था, आज के समय में उस तरह से ताजमहल जैसी इमारत बनाना लगभग नामुमकिन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -