टेडी बियर क्यों होते हैं खास, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की वजह
बच्चों द्वारा किसी भी अन्य खिलौने या जानवर की तुलना में टेडी बियर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन ये सामान्य बात नहीं है, इसके पीछे एक मुख्य कारण भी छिपा हुआ है. फ्रांस की एइक्स मार्सिले यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस सवाल का मनोवैज्ञानिक जवाब खोजा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोधकर्ताओं ने कहा कि टेडी बियर सिर्फ दिखने और मुस्कुराहट की वजह से खास नहीं होते हैं. उन्होंने अपने अध्ययन में 300 से ज्यादा वयस्कों का सर्वे किया था, जिसमें उनके बचपन के टेडी बियर और अन्य खास वस्तुओं के अनुभवों को लेकर सवाल पूछे गए थे.
शोधकर्ताओं ने बताया कि टेडी बियर को आराम देने की शक्ति के बारे में तो पहले भी कई स्टडी में बात हो चुकी हैं. लेकिन उनमें इसके पीछे के कारकों का पता नहीं लगाया था. उन्होंने इसलिए इसका गहराई से अध्ययन किया है.
शोधकर्ता अपने अध्ययन में इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि वास्तव में भावनात्मक लगाव है, जो सबसे बड़ा कारक है. जिसकी वजह से लोग इससे गहराई से जुड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये एक खिलौने से ज्यादा होता है. टेडी इंसान के भावनात्मक विकास में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक जिस तरह का भावनात्मक लगाव टेडी से होता है, वह बहुत ही अलग और खास होता है.
अध्ययन में पाया गया कि कई वयस्कों के पास अब भी अपने बचपन के टेडी मौजूद हैं और यह किसी तरह का नॉटेल्जिया या पुरानी याद की तरह नहीं है. वे भावनात्मक सुरक्षा देते हैं और ऐसा केवल बच्चों के ही साथ नहीं बल्कि बड़ों के साथ भी होता है. इतना ही नहीं टेडी बैचेनी कम करने और तनाव, अकेलापन, उदासी दूर करने में मददगार होते हैं.
इसके अलावा टेडी का नाजुक स्पर्श ऑक्सोटिन हार्मोन निकालता है. इसके अलावा सोते समय पास रखने से नींद भी जल्दी और अच्छी आती है. इसका मनोविकार उपाचरों में उपयोग फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसके जरिए मरीज के दबे हुए भाव बाहर निकालने में मदद मिलती है.जर्नल ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन बताता है कि कैसे हमारे जीवन में वस्तुएं भी बहुत अधिक अहम हो सकती हैं और उनसे गहरा भावनात्मक लगाव हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -