दुनिया का सबसे महंगा शहर है इजरायल का तेल अवीव, क्या होता है इस तेल का मतलब?
इजरायल हमास के बाद तेल अवीव शहर की भी बात हो रही है. इजरायल का ये शहर दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक गिना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले जानते हैं कि तेल अवीव में तेल का क्या मतलब है. हिब्रू में तेल का अर्थ मलबे का ढेर होता है और अवीव का अर्थ वसंत होता है.
इजरायल के कई बड़े ऑफिस और मुख्यालय तेल अवीव में ही है और दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस भी यहीं ही है. इज़रायल की राजनैतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संपन्नता का केंद्र बना हुआ है.
खास बात ये है कि इस जगह ने रेत के मैदान से सफर शुरू किया था और उस नतीजा ये है कि आज ये दुनिया के सबसे प्रमुख स्थानों में से एक है.
अब इजरायल की मुद्रा काफी मजबूत है और इजरायल का प्रमुख शहर है तेल अवीव. अब यहां की लाइफस्टाइल और विकास की वजह से ये दुनिया का सबसे महंगा शहर है.
शराब से लेकर पर्सनल केयर की खरीदारी काफी मंहगी है. तेल अवीव के बाद पेरिस जैसे शहरों का नाम आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -