एक्सप्लोरर
वो शहर जिसे कहते हैं 'भगवान की जगह'! कोई नहीं जानता इसे किसने बसाया
दुनिया में कई रहस्य ऐसे हैं, जिन्हें अगर सुलझाने की कोशिश भी करें तो वो उतना ही उलझते जाते हैं. ऐसा ही एक रहस्य मेक्सिको में भी है. यहां एक जगह को 'प्लेस ऑफ गॉड' यानी 'भगवान की जगह' कहा जाता है.

टियाटिहुआकन शहर
1/5

मेक्सिको में स्थित इस जगह को टियाटिहुआकन शहर के नाम से जाना जाता है. यह शहर पिरामिडों का एक खंडहर है. जो अपने आप में इतने रहस्य समेटे हुए है, जिन्हे जानकर कोई भी हैरान हो जाए.
2/5

इस जगह की खोज एजटेक्स साम्राज्य के लोगों ने 14वीं सदी में की थी और उन्होंने ही इसका नाम टियाटिहुआकन रखा था. इससे पहले इस जगह का कोई नाम नहीं हुआ करता था.
3/5

दरअसल, एजटेक्स को लगता था कि यह शहर अपने आप ही रहस्यमय तरीके से प्रकट हो गया था. इस जगह को किसने बनाया, कब बनाया, क्यों बनाया और यहां कौन रहा करता था, इसकी कोई जानकारी नहीं है. यहां तक कि इस जगह के बारे में किसी किताब में या और भी कहीं कोई जानकारी नहीं है.
4/5

जानकारी के मुताबिक, इस शहर में करीब 25 हजार लोग रहते होंगे. इस शहर का निर्माण शहरी ग्रिड प्रणाली के तहत हुआ है, बिल्कुल वैसा ही जैसे अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का हुआ है.
5/5

इस शहर के बारे में एक और बेहद ही रहस्यमय जानकारी यह है कि यहां के एक पिरामिड के अंदर कई इंसानों की हड्डियां मिली थीं. माना जाता है कि वहां पर इंसानों की बलि दी जाती होगी.
Published at : 13 Feb 2023 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion