एक्सप्लोरर
यहां के भालू सबसे खतरनाक, जानवरों और इंसानों को देखते ही करते हैं हमला
दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जो अब हमलावर हो चुका है. इतना ही नहीं ये जानवर और इंसानों को देखते ही हमला कर देता है.
![दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जो अब हमलावर हो चुका है. इतना ही नहीं ये जानवर और इंसानों को देखते ही हमला कर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/5949469c15790305a65cd9d2cb1285661718035152615906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जापान भालू इस समय इंसानों और जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो चुके हैं
1/5
![बता दें कि जापान की निंजा एक युद्धकला के तौर पर मशहूर है. दुनियाभर में निंजा भालू की चर्चा भी खूब होती है. हालांकि पहले ये भालू काफी शांत माने जाते थे, लेकिन अब ये आक्रमक हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/65bdcbba778d3ef1a64e12a53c3a4e4ba9ff3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि जापान की निंजा एक युद्धकला के तौर पर मशहूर है. दुनियाभर में निंजा भालू की चर्चा भी खूब होती है. हालांकि पहले ये भालू काफी शांत माने जाते थे, लेकिन अब ये आक्रमक हो चुके हैं.
2/5
![रिपोर्ट के मुताबिक अब ये भालू इंसानों पर भी हमला करने लगे है. इतना ही नहीं इनके मुंह पर खून लग चुका है. जापान के पहाड़ी द्वीप होक्काइडो में एक विशाल भालू है, जिसकी लंबाई 7 फीट 3 इंच थी. ये मवेशियों पर हमला करके उनके अंदरूनी हिस्सों को चीर देता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/82601046220b5cc6b5180114bd1a9a18f8db5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के मुताबिक अब ये भालू इंसानों पर भी हमला करने लगे है. इतना ही नहीं इनके मुंह पर खून लग चुका है. जापान के पहाड़ी द्वीप होक्काइडो में एक विशाल भालू है, जिसकी लंबाई 7 फीट 3 इंच थी. ये मवेशियों पर हमला करके उनके अंदरूनी हिस्सों को चीर देता था.
3/5
![जानकारी के मुताबिक भालू शाकाहारी और कीट आहार खाते हैं. लेकिन जापान में हिरणों की बढ़ती संख्या के कारण कथित तौर पर उनमें मांस के लिए स्वाद विकसित हो गया है. इनका पहले ज़्यादा शिकार किया जाता था, लेकिन अब शिकारी कम हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/31a68254ceca52ef97d3ac310e1ecc59f9f4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के मुताबिक भालू शाकाहारी और कीट आहार खाते हैं. लेकिन जापान में हिरणों की बढ़ती संख्या के कारण कथित तौर पर उनमें मांस के लिए स्वाद विकसित हो गया है. इनका पहले ज़्यादा शिकार किया जाता था, लेकिन अब शिकारी कम हैं.
4/5
![दरअसल भालू शर्मीले होते हैं, लेकिन जापान के भालू इन दिनों खून और मांस का स्वाद पा चुके हैं, जिस कारण वो लगातार जानवरों पर हमला कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/3da0536a155f3bc41d2fce467f450478ca081.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल भालू शर्मीले होते हैं, लेकिन जापान के भालू इन दिनों खून और मांस का स्वाद पा चुके हैं, जिस कारण वो लगातार जानवरों पर हमला कर रहे हैं.
5/5
![यूनिवर्सिटी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जापानी अध्ययन के एक विशेष व्याख्याता जेफरी जे हॉल ने द मिरर को बताया कि भालू निर्जन क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं. शिकार प्रथाओं में बदलाव का भालू की संख्या पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है. जापानियों की युवा पीढ़ी शहरों में चली गई है, जिस कारण भालू भोजन की तलाश में बेखौफ खेतों में आकर जानवरों पर हमला करने लगे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/9636575d997ce3809be174f27ecdc743a0a0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूनिवर्सिटी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जापानी अध्ययन के एक विशेष व्याख्याता जेफरी जे हॉल ने द मिरर को बताया कि भालू निर्जन क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं. शिकार प्रथाओं में बदलाव का भालू की संख्या पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है. जापानियों की युवा पीढ़ी शहरों में चली गई है, जिस कारण भालू भोजन की तलाश में बेखौफ खेतों में आकर जानवरों पर हमला करने लगे हैं.
Published at : 10 Jun 2024 09:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)