इंसानों की तरह होता है इस जानवर का दिमाग, सिर्फ एक ही है अंतर

आप समझ गए होंगे कि हम चिम्पांजी के बारे में बात कर रहे हैं. कई रिसर्च में ये सामने आया है कि चिम्पांजी और इंसानों का दिमाग एक जैसा होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बता दें कि चिम्पांजी प्राइमेट प्रजातियों में से एक है. प्राइमेट में 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें लेमूर, लोरिसेस, टार्सियेर्स, पुराने और नए बंदर, गिब्बन और सियामांग जैसे छोटे वानर, ऑरांगुटैन और गोरिल्ला, चिम्पांजी और बबून जैसे विशाल वानर शामिल हैं.

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सूजिन यी ने इस विषय पर रिसर्च किया है. उनके मुताबिक जीनोम स्तर पर इंसान और प्राइमेट में काफी समानता है. लेकिन क्रियात्मक अंतर है.
रिसर्च में सामने आया है कि प्राइमेट का दिमाग किसी भी प्रजाति से कहीं आगे है. हालांकि कुछ ऐसे अंतर भी हैं, जो इंसान और प्राइमेट प्रजाति के जानवरों को अलग बनाता है.
इसके अलावा शोधकर्ताओं ने रिसर्च में ये भी जाना है कि इंसानों के दिमाग की कुछ कोशिकाएं भी प्राइमेट से अलग हैं, जिनका इस्तेमाल जानने समझने की प्रक्रियाओं से था.
रिसर्च में सामने आया है कि गिलियल कोशिकाओं और न्यूरॉन का अनुपात अलग-अलग है. ये इसानों और दूसरे प्राइमेट में काफी अलग था. इन्हीं कोशिकाओं के कारण मानव मस्तिष्क प्राइमेट से बेहतर बना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -