आगरा की वो इमारत जो 104 साल में बनकर हुई तैयार

लेकिन कम ही लोगों को आगरा में मौजूद उस इमारत के बारे में पता है जो 104 सालों में बनकर तैयार हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दरअसल हम स्वामी बाग समाधि की बात कर रहे हैं, जो खास राजस्थान के मकराना व्हाइट मार्बल से बनाई गई है. इस इमारत की ऊंचाई की बात करें तो वो 193 फुट है.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इमारत का निर्माण कार्य 1922 से अबतक जारी है. वहीं इसके डिजाइन पर काम 1904 में एक वास्तुकार द्वारा शुरू किया गया था.
ये इमारत पूरन धनी स्वामीजी महाराज को समर्पित है. जिसे देखने बड़ी संख्या में रोज पर्यटक आ रहे हैं. जिसकी तुलना ताजमहल से भी की जा रही है.
बता दें ताजहमल से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस इमारत में भरपूर शिल्प कौशल देखने को मिलता है. साथ ही इसका 31.4 फुट का सोने से मढ़ा शिखर भी आकर्षण का केंद्र है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -